ज़िला काँग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर दी पुष्पांँजलि !
ज़िला काँग्रेस कमेटी द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न को बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हे याद किया गया। समस्त काँगेस जनों ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने संकल्प लिया।
ज़िला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में सदस्य श्री नवाब मुजाहिद हसन खाँ के आवासीय प्राँगण में आयोजित पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में प्रातीय सचिव श्री प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब की समाजोत्थान के विचार और उनके द्वारा किए गये जन कल्याण कारी कार्यो की प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी। नवाब मुजाहिद हसन खाँ ने कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने भारत के संविधन की रचना कर महत्वपूर्ण कार्य किया है उन्होने कहा कि हर वर्ग को संविधान के दायरे में रहकर अपनी और देश वासियों की तरक्की के लिए प्रयास करने चाहिए। पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि संविधान में हेरफेर करके समाज को बाँटने वालों को आम जनता कभी भी बर्दाश्त नही करेगी और आपसी सदभाव और भाईचारे की भावना को मजबूती देते हुए राष्ट्रीय एकता अण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने का कार्य करेगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विचार विभाग के राष्ट्रीय नेता डॉ0 ज़कीर खान, मो0 ज़की, रवीन्द्र सहारा एडवोकेट प्रवक्ता, श्रीमती स्वप्निल शर्मा, पं0 रवीन्द्र मिश्रा, प्रभात गिरी गोस्वामी, डॉ0 मुन्ने अंसारी, अब्दुल रहमान, के०के० गंगवार, मो0 असलम अंसारी, डॉ0 दत्त राम गंगवार, दया राम मौर्या, मुज़फ्फर रईस एडवोकेट, विष्णु अवतार गुप्ता, चौधरी रंधावा सिंह, कुंदन लाल गंगवार एडवोकेट, सुरेश बाबू बाल्मीकि, ओम प्रकाश दिवाकर, शमशाद अहमद अंसारी, गुड्डू मलिक, सुदेश शर्मा एडवोकेट, डॉ0 महेंदी हसन, लालमन गुप्ता, तारिक शहजात, जमील अहमद अंसारी, आसिफ खान एडवोकेट, शबाब अली, पं0 नत्थू लाल मिश्रा, तौफिक अहमद पप्पू, इन्द्र पाल, इं0 वसीम अहमद सिद्दीकी, हरीश गंगवार, संतोष वर्मा, सय्यद गुलफाम मियां, अज़ीम खान, नन्हे बाबू, सुधीर कुमार रस्तोगी, अख्तर अली, नत्थू अली, मो0 अफसर अली, मो0 अनवार अली, रणवीर सिंह, आदि ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हे नमन किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर समस्त काँग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के बनाये संविधान से छेड़-छाड़ करने वाली साम्प्रदायिक ताकतों को बर्दाश्त नही किया जायेंगा।