ज़िला अस्पताल में डीएनबी की टीम का दौरा !
पीजीआई रोहतक के विभागाध्यक्ष ने परखी व्यवस्था।
ज़िला अस्पताल में जल्द शुरू होने जा रहे डीएनबी के पाठ्यक्रम के लिए आज डीएनबी टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं को देखा।टीम में पीजीआई मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष और सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर आर के खुराना ने जिला अस्पताल का ब्लड बैंक ,आई ओटी,वार्ड, लाइब्रेरी का निरीक्षण किया उनके साथ डीएनबी कोर्स की स्टेट कॉर्डिनेटर भी मौजूद रहीं।डॉक्टर खुराना ने बताया कि जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डीएनबी के लिए एक सीट शाशन द्वारा उपलब्ध की गई है निरीक्षण के समय एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता डॉक्टर ए के गौतम,डॉक्टर डी एन सिंह भी उपस्थित रहे।