Bareilly News : ज़िले में 2 दिसम्बर से चलाया जाएगा सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान
5990 छूटे हुये बच्चो की लगाये जायेंगे टीके।
बरेली। शासन के निर्देश अनुसार बरेली समेत प्रदेश 73 जनपदों और 425 ब्लाकों में 2 दिसम्बर से सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत बरेली में 5 ब्लाकों फरीदपुर,कुआंटाण्डा , शेरगढ़, मुड़िया नबीबख्श, आंवला में चलाया जाएगा ।सी एम ओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर आर एन सिंह ने बताया कि इस अभियान में 0 से 2 वर्ष तक के छूटे हुये बच्चो और गर्भवती महिलाओं का टीका करण किया जाएगा। पूरे जनपद में 601 सत्र होँगेऔर 5990 छूटे हुये बच्चो और ड्रॉपआउट बच्चो का लक्ष्य रखा गया है ।1044 गर्भवती महिलाओं के भी टीके लगाये जायेंगे अभियान में 114 ए एनएम की ड्यूटी लगाई गई है।ये टीका 11 जानलेवा बीमारियों से निजात दिलायेगा, ये कार्यकृम 2 दिसम्बर, 6 जनवरी, 3 फरवरी, 2 मार्च को आयोजित किये जायेंगे, और प्रत्येक ब्लाकों के नोडल प्रभारियों को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।