101वा उर्से आला हजरत में पहुंचेंगे दुनिया भर से जायरीन,101 गरीबों के आंखों का होगा मुफ्त आपरेशन
बरेली। 23 , 24 25 अक्टूबर की होने वाले उर्से आला हजरत में दुनिया भर से बड़ी तादाद में जायरीन बरेली पहुंच रहे है
ये जानकारी देते हुये सज्जादा नशीन हज़रत अहसन रज़ा क़ादरी ने बताया कि आला हजरत के मानने वाले दुनियाभर में है और इस्लामिया ग्राउंड में उर्स में कुल कीरस्म अदा की जाएगी टी टी एस को उर्स की प्रोग्राम की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है101 गरीब लोगों की आंखों का आपरेशन डॉक्टर अक्षत बॉस द्वारा मुफ्त में किया जाएगा,प्रेस वार्ता में नासिर कुरेशी ने उर्स के बारे तफसील दे बताया।