युवराज सिंह के आउट होने पर हैरान रह गए अंपायर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल !
युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वो कनाडा में ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. ग्लोबल टी-20
के दूसरे सीजन में युवराज सिंह ने डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में युवराज सिंह ऐसे आउट हुए.
युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वो कनाडा में ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. ग्लोबल टी-20 के दूसरे सीजन में युवराज सिंह ने डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में युवराज सिंह ने ऐसे आउट हुए, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है. युवराज सिंह टोरंटो कैपिटल्स के कप्तान हैं. उनका मुकाबला क्रिस गेल की कप्तानी वाली वैनकूवर नाइट्स के बीच था. जिसमें युवराज सिंह 27 गेंद पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए और आउट हो गए. उनका आउट होना सोशल मीडिया पर एक बड़ा विषय बन चुका है.
युवराज सिंह जब बल्लेबाजी करने उतरे तब से ही उनके पीठ में दर्द था. वो बल्लेबाजी करते समय भी दर्द से झूझ रहे थे. रिजवान चीमा की गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन बॉल बल्ले पर नहीं आई और विकेट कीपर के पास चली गई. विकेट कीपर से गेंद छूटी और सीधे विकेट पर जाकर लगी. उस वक्त युवराज सिंह का पैर क्रीज के अंदर था. कीपर के अपील करने के बाद युवराज सिंह चल दिए और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया.
युवराज सिंह स्टेडियम के बाहर जाने लगे तो अंपायर ने भी उंगली उठा दी. थर्ड अंपायर देने का भी नहीं सोचा. ऐसे में भारतीय फैन्स नाराज हैं और अंपायर की खूब आलोचना कर रहे हैं. बता दें, टोरंटो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए. जवाब में वैनकूवर ने 2 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य पूरा कर लिया.