युवा बरेली सेवा क्लब भोले के भक्तों को पौधे वितरित किए
बरेली युवा बरेली सेवा क्लब ने आज सावन के पर्व पर प्रकति को बचाने के लिए भोले के भक्तों को पौधे वितरित किए गुलफ़ाम अन्सारी ने कहा कि सावन में मे हर जगह हरियाली हरियाली दिखती है हम भोले के भक्तों को प्रकति को बचाना है और अपने आस पास एक पौधा ज़रूर लगाना है जिस से भगवांन भोले नाथ खुश होंग और हमारी कवर यात्ररा सफल होगी इस मौके पर गुलफ़ाम अन्सारी,पंकज कुमार/बबलू जाफरी,मोमिन खान ,तफ़सीर अली अमित सिंह आदि. |