युवा बरेली सेवा क्ल्ब पुलवामा में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि दी !
युवा बरेली सेवा क्ल्ब के नेतृत्व में आज जुमा की नमाज़ के बाद नमाज़ियों से जम्मू कश्मीर मे आतंक के कायराना हमले मै शहीद हुआ सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से आतंक को जड़ से ख़त्म करने की अपील की !
अध्यक्ष गुलफ़ाम अन्सारी ने कहा कि यह एक कायराना हरकत है इस को देश कभी बर्दाश नहीं कर सकता ! प्रधानमंत्री जी को चाहिए की आतंवादियों को उन्ह की बिल मे घुस कर मारे तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ! इस मौके पर गुलफ़ाम अन्सारी,ज़ुबैर खान,मुस्तकीम अहमद मतीन अहमद,शानू,मुंन्न सैकलैनी,आदिल खान,शावेज आलम,शाहीन अन्सारी आदि.