युवा बरेली सेवा क्लब ने आज जक्शन पर मुसाफिर रोज़ेदारों को इफ्तार करवाया
युवा बरेली सेवा क्लब ने आज जक्शन पर मुसाफिर रोज़ेदारों को इफ्तार करवाया और इफ्तार का समान भी बांटा क्लब के अध्यक्ष गुलफ़ाम अन्सारी ने कहा कि रमज़ान पर रोज़ेदार का इफ्तार करना बहुत सवाब का काम है. रमजान पर अल्लहा जन्नत के दरवाजे खोल देता है. लोग सफर के दौरान रोज़ा रखते है. पर उनको इफ्तार के लिए मुश्किल ना हो इसलिए हमारे क्लब ने यह बीड़ा उठाया है. कि इस रमज़ान पर मुसाफिरों को रोजना इफ्तार करवायेगे और जो लंबा सफर कार रहे है. उनकी सहरी का भी इंतजाम किया जायेगा. क्योंकि अल्लहा का फरमान है कि जो शक्स किसी रोज़ेदार का रोज़ा अफ्तार करवाएगा. उस के लिए जन्नत के दरवाज़े खोल दिए जाएंगे. अल्लहा हमारे आप के रोज़े कबूल करे. इस मौके पर गुलफ़ाम अन्सारी,तफ़सीर अहमद,मोहम्मद शुऐब,डॉ अहमद,राजा खान आदि|