युवा बरेली सेवा क्लब ने गांधी जयंती पर गांधी मूर्ति गांधी उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया .
बरेली सेवा क्लब ने आज गांधी जयंती के मौके पर गांधी मूर्ति गांधी उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया और उनकी मूर्ति पर माला अर्पण करके युवाओं ने स्वचछता की शपथ ली !
गुलफाम अंसारी ने अपील की आज गांधी जयंती के मौके पर हम ये शपथ लेते हैं कि हम अपने शहर को गंदा नही रहने देंगे । हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने देश को स्वच्छ रखें ! युवाओं का इसमे बहुत बड़ा योगदान होना चाहिए । इस मौके पर गुलफाम अंसारी , तफसीर अहमद, मोहम्मद मोमीन रज़ा, मुजाहिद अली, फुरकान अल्वी, अयान ,बंदेश सुयाल, चीनू जायसवाल , शशांक जौहरी आदि मौजूद रहे ।