यूथ कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा पहुची बरेली !
अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस की 16 दिसम्बर 2018 से शुरू हुई युवा क्रांति यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पुरे देश का भ्रमण कर जिसका समापन 30 जनवरी 2019 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर होगा । इस यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बड़े नेताओं के साथ – साथ कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री , पूर्व मुख्यमंत्री आदि समय – समय पर शामिल होकर युवा क्रांति यात्रा के उद्देश्यों, संदेशो, किसानों की कर्ज माफी, नौजवनों को रोजगार, लघु उधोगों, व्यापारिओं को सुरक्षा आदि को लेकर चर्चा हुई !
युवा क्रांति यात्रा 25 जनवरी को रामपुर से मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत हुआ !उसके बाद फतेहगज ( प ) में स्वागत ,परसाखेड़ा, सीबीगंज, किला, चौपला पर जोरदार स्वागत हुआ और ये यात्रा नेहरू युवा केंद्र पर पहुंचकर जन सभा में बदल गई। पूर्व सांसद श्री प्रवीण सिंह ऐरन भी उपस्थित रहे और यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी ! बरेली लोकसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया युवा क्रांति यात्रा बरेली जिले में ऐतिहासिक है । इस यात्रा के सन्देश को हर विधानसभा, हर ब्लॉक, तहसील तक पहुंचाया जा रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जी के संदेशों को भी जन – जन तक पहुंचाया जायेगा । ये युवा क्रांति यात्रा यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय केशव चंद्र यादव के नेतृत्व में पूरे देश में में घूम कर युवाओं को भी जागरूक कर रही है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनुज गंगवार ,महानगर प्रवक्ता जिया उर रहमान , अनुसूचित जाति विभाग ज़िलाध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, सोशल मिडिया प्रभारी जुनैद हसन, एडवोकेट ताहिर हुसैन, जाकिर हुसैन , सोनू साहिब सिंह , सुनील गंगवार मोजुद रहे !