यूथ पॉवर वेलफेयर समिति ने दीपावली पर लाइट और सफाई को लेकर महापौर को ज्ञापन सौपा
बरेली यूथ पॉवर वेलफेयर समिति ने प्रदेश महामंत्री अकित मक्कड़ के नेतृत्व में साफ सफाई को लेकर महापौर को ज्ञापन सौपा और कहा
कि दीपावली का पर्व नज़दीक है व यह पर्व उजाला , जगमगाहटा , सफाई , सुथराई कर मनाया जाता है । नगर निगम से मांग है कि नगर में हर चौराहे गली मोहल्ले की लाईट की व्यवस्था दुरूस्त हो साथ ही हर मंदिर के आस पास साफ सफाई हो ताकि बरेली भी साफ सुथरे व जगमग वातावरण में पर्व मनाया जा सके पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निगम का दीपावली पर यही सबसे बड़ा उपहार होगा इसमें समिति के युवा भी आपके सहयोग को सदैव तत्पर हैं । कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अंकित मक्वड़ , अजय प्रताप , शिवम् स्क्सेना , मो . सैफ , पवन शर्मा , अमित कंचन , तनवीर खान , अतुल पाराशरा , राजन आदि सम्मानित साथी उपस्थित रहे ।