यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल से 10 सेकेंड में निकलेगी आपकी कार! 15 जून से शुरू होगा फ़ास्ट टैग टोल कलेक्शन

यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है, उन्हें अब टोल प्लाजा पर पेमेंट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि 15 जून से टोल प्लाजा पर फास्टैग बेस्ड टोल कलेक्शन शुरू हो जाएगा. इसलिए अगर आपने अबतक अपनी कार में फास्टैग नहीं लगवाया है तो फौरन लगवा लीजिए.

यमुना एक्सप्रेसवे पर फास्टैग
6 लेन वाले हाई स्पीड कॉरिडोर यमुना एक्सप्रेसवे 165 किलोमीटर लंबा है, जो ग्रेटर नोएडा से आगरा को जोड़ता है, इस सफर के दौरान तीन टोल प्लाजा पड़ते हैं. यमुना एक्सप्रेसवे को जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ऑपरेट करता है अबतक टोल कलेक्शन की जिम्मेदारी भी इसी की है. पूरे देश के नेशनल हाईवे पर फास्टैग बेस्ड टोल कलेक्शन लागू हो चुका है, नोएडा एक्सप्रेसवे एक प्राइवेट एक्सप्रेसवे है, लेकिन काफी मांग उठने के बाद यहां भी फास्टैग बेस्ड टोल कलेक्शन को लागू कर दिया गया है.

ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर तीन टोल प्लाजा पड़ते हैं, जेवर, मथुरा और आगरा. फ़ास्ट टैग बेस्ड टोल कलेक्शन लागू होने का मतलब हुआ कि नोएडा से लखनऊ जा रहे यात्रियों को टोल प्लाजा पर ज्यादा वक्त तक खड़े नहीं रहना पड़ेगा. शुरू में एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ मिलाकर कुल चार फ़ास्टैग लेन होंगी. बाकी लेंस पर टोल का भुगतान कैश या डिजिटल मोड के जरिए किया जा सकेगा. बाद में इसे बढ़ाकर पूरी तरह फ़ास्ट टैग बेस्ड टोल कलेक्शन कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी, आईडीबी आई और जेपी इंफ्राटेक के बीच करार हो चुका है. जिसके बाद फास्टैग की सुविधा शुरू की जा सकेगी.

टोल प्लाजा पर गाड़ियों को 10 सेकेंड से ज्यादा वक्त न लगे, इसके लिए कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गाइडलाइंस जारी की थी, जिसमें कहा गया है कि टोल प्लाजा पर अगर लाइन 100 मीटर से ज्यादा लंबी है तो वाहन मालिकों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. नए नियमों को लागू करने के लिए टोल कलेक्शन प्वाइंट्स पर भी पीली लाइनें खींची जाएंगी, अगर ट्रैफिक पीली लाइन को क्रॉस करता है तो गाड़ियों से टोल नहीं लिया जाएगा, आगे की कारों को बिना टोल के ही जाने दिया जाएगा. ये नियम ट्रैफिक के पीक आवर में भी मान्य होंगे. एनएचएआई का दावा है कि एनएचएआई टोल प्लाजा में फ़ास्टैग 96 परसेंट तक लागू हो चुका है. कई टोल प्लाजा में यह आंकड़ा 99 फीसदी तक पहुंच गया है.

 

 

मथुरा से आकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: