यूपी बोर्ड के हाई स्कूल के मेधावी छात्रों को सरस्वती एलबम व ट्राफी देकर युवा समाजसेवियों ने किया सम्मानित
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल के मेधावी छात्रों को सरस्वती एलबम व ट्राफी देकर युवा समाजसेवियों ने किया सम्मानित
कोविड़ 19 के चलते जहां पूरा देश पूरा देश लॉकडाउन था लेकिन वही हाईस्कूल की परीक्षाएं भी चल रही थी लेकिन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से हिम्मत नहीं हारी लेकिन वहीं पर जब हाई स्कूल के परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी पाकर चेहरे खिल उठे वही गोसाईगंज क्षेत्र के भाजपा नेता व सदर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनय वर्मा डिंपल गोसाईगंज मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू सुनील गुप्ता संगम बाबा चंद्रमणि कांत सिंह वर्मा अश्वनी वर्मा सनी वर्मा एवं सम्मानित कार्यकर्ता सम्मानित किए जाने वाले छात्रों का नाम अंजली पटेल ( 92) हाई स्कूल आयुषी पटेल ( 89.83) हाई स्कूल प्रिया वर्मा (89.83) हाई स्कूल शुभम सिंह (82.2) इंटर तो फिर घर जाकर को सम्मानित किया और वही सम्मान पत्र छात्रों के चेहरे पर दौड़ी लहर और सम्मान करने वाली टीम को तहे दिल से धन्यवाद दिया
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ