रेलवे लाइन पर दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा युवक रेल इंजन से कटा
बरेली (अशोक गुप्ता )- नवाबगंज । दोस्तों के साथ रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहा एक युवक तेजी से आ रहे रेल इंजन की चपेट में आ गया और उसकी स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया।
नगर की पूर्वी नई बस्ती निवासी फय्यूम मुरादाबाद पुलिस में तैनात हैं। उनका इकलौता पुत्र साहिल 17 वर्ष नगर के जीजस एण्ड मेरी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ता था। साहिल आज सायं साढ़े चार बजे के लगभग अपने दोस्तों के साथ बिजौरिया रेलवे स्टेशन की रेल लाइन पर सिंघैया नाले के ऊपर बने रेलवे के कैंची पुल पर सेल्फी ले रहा था । इसी बीच पीलीभीत की ओर से तेज गति से आ रहे इलेक्ट्रिक टावर बैगन इंजन संख्या 0210007 आते देख उसने बचने का प्रयास किया लेकिन उसे बचने का मौका नहीं मिल सका और एक जोरदार टक्कर के साथ ही वह इंजन की चपेट में आ गया।
हादसे के बाद घबराहट में उसके साथी मौके से भाग गए जबकि उसकी स्कूटी लाइन के नजदीक ही खड़ी रह गई थी। सूचना पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ने ग्रामीणों से मृतक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन देर तक उसकी पहचान नहीं हो सकी तो उसका शव पोस्टमार्टम के लिए महानगर भिजवा दिया। इसी बीच किसी ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी तो आनन फानन परिजन भी स्थल पर पहुंच गए। युवक की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं नगर के लोग भी हादसे से काफी दुखी हैं।