प्रयागराज में युवक की हत्या, दो गिरफ्तार, सीएम ने कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश !
करेली थाना क्षेत्र में बक्शी मोड़ा में रविवार की सुबह गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई।
वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सौंपा। प्रयागराज में हुई हत्या के मामले को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही मृतक के परिवार को 4 लाख का मुआवज़ा, हत्यारोपियों पर एनएसए और दोषी पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई का आदेश दिया। उधर मौके पर आइजी रेंज समेत पुलिस के तमाम उच्च अधिकारी पहुंचे हैं। एसएसपी ने बताया कि घर के बाहर अखबार पढ़ते समय कहासुनी हुई थी। इसके बाद युवक को गोली मारी गई। आरोपित सोना समेत दो गिरफ्तार हैं।