सैंथल के युवा डाक्टर शोज़ब हसनैन कर रहें हैं बड़ा काम
आज की इस महामारी के दौर में जहां हमारा मेडिकल सिस्टम लड़खड़ा गया है वहीं सेथल के शोज़ब हसनैन जहां अवाम को इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूक कर रहें हैं
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल प्रेक्टीशनरस को इस बीमारी की स्टेजों के उपचार व टेक्नोलॉजी को लेकर नई जानकारी उपलब्ध करा कर कोरोनावायरस से लोगो की जान बचाने में मदद कर रहे हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि हिंदुस्तान 80% आबादी आज भी देहात में रहती है जहां मेडिकल सुविधाओं की कमी है ऐसे में लोगो का एकमात्र सहारा लोकल मेडिकल प्रेक्टीशनरस है और डाक्टर शोज़ब हसनैन उन्ही को टारगेट मानकर ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी उपलब्ध करा रहे है ।
सेंथल से शाह उर्फ़ी ज़ैदी…..
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !