योगी सरकार का तीसरा बजट आज, चुनावी साल में मिल सकती है बड़ी सौगात।
गुरुवार को राज्य की योगी सरकार बजट पेश करेगी। योगी सरकार का ये तीसरा बजट होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि चुनावी साल में योगी सरकार प्रदेश की जनता के लिए बड़े तोहफों का ऐलान कर सकती है। बजट से पहले राजधानी के लखनऊ के लोकभवन में योगी कैबिनेट की बैठक जारी है।
बजट से पहले कैबिनेट बैठक ! बता दें कि कैबिनट बैठक में बजट समेत कई प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा आएंगे, जहां पर सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आम बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रदेश सरकार बजट में गंगा एक्सप्रेस और अयोध्या में राम मूर्ति प्रतिमा की स्थापना के लिए घोषणा कर सकती है। महिला सुरक्षा पर भी फोकस! इसके अलावा कृषि, युवाओं, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के कार्य को रफ्तार देने के साथ अलग-अलग आयुष व आयुर्वेदिक चिकित्सा विश्वविद्यालयों का एलान कर सकते हैं। पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी ‘आयुष्मान भारत’ योजना से छूटे लाभार्थियों के लिए मिनी आयुष्मान भारत योजना की घोषणा भी संभव है। केजीएमयू में स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग व स्पाइनल सेंटर की स्थापना का भी प्रस्ताव है। चुनावी साल में कई तोहफे मिले की उम्मीद सरकार अपने धार्मिक व सांस्कृतिक एजेंडे पर पूरे फोकस के साथ काम करती नजर आएगी। गाय, गंगा और गोबर्धन पर केंद्रित योजनाओं में गोवंश संरक्षण, बछिया नस्ल को बढ़ावा देने के साथ डेयरी से जुड़ी योजनाएं भी आ सकती हैं। अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, चित्रकूट, वृंदावन व नैमिषारण्य से जुड़ी विकास परियोजनाओं को बजट में तवज्जो मिलने की उम्मीद है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की विशालतम मूर्ति स्थापित करने के लिए स्थल विकास के साथ भगवान श्रीराम के नाम स्थापित होने वाले एयरपोर्ट का काम भी रफ्तार पाएगा।