लापरवाही पर नोएडा DM-CMO को योगी की फटकार, कहा- काम कम, शोर ज़्यादा कर रहे !

ग्रेटर नोएडा (Noida) में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकाररियों को जमकर फटकार लगाई.

सीएम ने महामारी को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर नाराजगी जताई है. सोमवार को अचानक जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर एक समीक्षा बैठक की, जिसमे उन्होने डीएम व सीएमओ की जमकर क्लास ली. बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारी बीएन सिंह के काम से नाखुश दिखाई दिए. कर्मचारियों में कोरोना की जानकारी छिपानी वाली नोएडा की सीजफायर कंपनी की तालाबंदी न किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई. साथ ही बैठक में मौजूद CMO को जमकर फटकारा. इस दौरान उन्होंने CMO को चुप रहने को कहा. अधिकारियों की क्लास लगाते हुए सीएम योगी ने कहा कि नोएडा के अफसरों की लापरवाही दिख रही है. अब तक सीजफायर कंपनी की तालाबंदी क्यों नहीं की गई. अधिकारी 2 महीने से क्या कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने बैठक में कंट्रोल रूम के सही से काम नहीं करने पर भी फटकार लगाई. उन्होने कहा कि काम कम हो रहा है और ज्यादा हो रहा है. इस समीक्षा मीटिंग में डीएम बीएन सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव, कमिश्नर आलोक सिंह, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के सीईओ भी मौजूद रहे. बता दें कि नोएडा में अब तक 32 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा हैं. मुख्यमंत्री सोमवार को मेरठ, गाजियाबाद और आगरा जाएंगे. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे को पहले ही नोएडा भेज दिया गया था. नोएडा में कोरोना के संक्रमण के फैलाव के लिए वहां की सीजफायर कंपनी को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इस कंपनी में ब्रिटेन का एक अधिकारी आया था. वह मीटिंग के बाद लौट गया लेकिन उसके संपर्क में आकर कंपनी के कई कर्मचारी और उनके परिवारीजन समेत 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं.