योगी, मोदी जी महँगाई को देखते हुए दिव्यांग पेंशन भी बढ़ा दो !

जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने शाहदाना कैम्प कार्यालय पर मीटिंग की ! मीटिंग को संबोधित करते हुऐ जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि 3 दिसम्बर को दिव्यांग दिवस हैं बहुत उम्मीद हैं कि राज्य के मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और भारत के मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस बार दिव्यांग पेंशन महँगाई को देखते हुऐ बढ़ाएंगे जिससे दिव्यांग अपना गुज़ारा कर सके !

दिल्ली केरल तमिलनाडु की तर्ज़ पर यूपी के दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाये,उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगों के हालात सुधारने के लिये ठोस कदम उठाये,यूपी के दिव्यांगों को प्रतिमाह 500 रुपये सहायता पेशन दी जाती हैं बढ़ती महँगाई को देखते हुए पेंशन में दिव्यांगों को गुज़ारा करना मुश्किल हैं जबकि दिल्ली केरल तमिलनाडु में 2500 रुपये और हरियाणा में 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती हैं और यूपी में मात्र 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती हैं जोकि देश में बढ़ती महँगाई को देखते हुए बहुत कम हैं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से माँग करते हैं यूपी में भी दिव्यांग पेंशन बढ़ाई जाये यूपी के दिव्यांगों को भी दिल्ली केरल तमिलनाडु राज्यों की भांति पेंशन दी जाये पेंशन इतनी तो हो जिससे दिव्यांग अपना भरण पोषण सकुशल तरह से कर सके। दिव्यांगों के लिये यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिये लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी, दिव्यांगजन फ्री सेवा के लिये जनसेवा टीम के यासीन क़ुरैशी से 9411007866 पर सहयोग या सहायता के लिये सम्पर्क कर सकते हैं। मीटिंग साकिब रज़ा,नजमुल एसआई खान, अजय गाबा,डॉ सीताराम राजपूत,अय्याज़ बाबा एडवोकेट,हाजी ताहिर,यासीन क़ुरैशी,नईम खान,मोहसिन इरशाद,रिज़वान साबरी,निहाल खान,परवेज़ खान,गुलज़ार खान उस्मान खान आदि शामिल रहे। बैठक में डॉ सीताराम राजपूत,अजय गाबा,साकिब रज़ा खाँ,यासीन कुरैशी,निहाल खान,मोहसिन इरशाद,हाजी ताहिर,गुलज़ार खान,उस्मान खान आदि ने दिव्यांग पेंशन में बढ़ोत्तरी की माँग की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: