योगी आदित्यनाथ को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ी
योगी आदित्यनाथ को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ी
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उनके आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह धमकी यूपी पुलिस के 112 पर फोन दी गई। इससे पहले मई में भी योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली थी और दो लोगों को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में गृह विभाग के आला अधिकारियों की बैठक की जा रही है। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है। बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है।\
इस मामले में गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR की तैयारी की जा रही है। वहीं, धमकी मिलने के बाद शासन हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन में बैठक शुरू हो गई है, जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत गृह विभाग के सभी सचिव और आला अधिकारी मौजूद हैं।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ