कल दिनांक 1 फरवरी को बरेली जनपद के अभियंता साथियों द्वारा अधीक्षण अभियंता ग्रामीण मंडल के साथ बैठक आयोजित की गई।
बरेली (अशोक गुप्ता )- कल दिनांक 1 फरवरी को बरेली जनपद के अभियंता साथियों द्वारा अधीक्षण अभियंता ग्रामीण मंडल के साथ बैठक आयोजित की गई।
मीटिंग में डाटा क्लीनिंग के सिस्टेमेटिक प्लान एवम SOP, इआरपी की समस्याओं के निदान, बेहतर कार्य वातावरण तथा वीकली अवकाश ,अभियंताओं के हित संबंधी अन्य जवलंत विषयों पर ध्यानाकर्षण हुआ एवम अधीक्षण अभियंता से प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु अनुरोध किया गया ।सकारात्मक एवम सौहार्द्य के साथ संपन्न बैठक में ग्रामीण मंडल सचिव मोहम्मद ताजीम,कुमार विकल्प,आनंद बाबू,सतीश जैसवाल, रजित कुमार,अमित गंगवार,विपुल शुक्ला,पारस रस्तोगी,आकाश अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित रहे।