YES BANK : राणा कपूर भारत में अपनी 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी बेचकर विदेश बस जाने की फिराक में थे
ये तीन प्रॉपर्टी 40 अमृता शेरगिल मार्ग, चाणक्यपुरी स्थित 18 कौटिल्य मार्ग और सरदार पटेल मार्ग स्थित डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में स्थित हैं. जानकारी के मुताबिक, ये प्रॉपर्टी सीधे तौर पर राणा कपूर से जुड़ी नहीं हैं. हालांकि, ईडी के अधिकारियों का कहना है कि यस बैंक के पूर्व चीफ राणा कपूर इन तीन प्रॉपर्टी को बेचना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने राजधानी के टॉप प्रॉपर्टी डीलर्स से अच्छे खरीददार देखने को कहा था.
किसकी है ये प्रॉपर्टी?
बताया जा रहा है कि ये तीनों प्रॉपर्टी राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर की हैं, जो लगभग 4,300 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेने-देन के लिए ईडी जांच के दायरे में हैं. बिंदु कपूर ने लुटियंस दिल्ली के प्राइम लोकेशन 40 अमृता शेरगिल मार्ग में एक आलीशान बंग्ला खरीदा है. इसकी रजिस्ट्री उनकी कंपनी ब्लिस अबोड लिमिटेड के नाम से की गई है. वहीं बाकी दोनों प्रॉपर्टी ब्लिस विला (दिल्ली) प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है.
फर्जी कंपनियां बनाई
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से आईएएनएस ने बताया, ‘कपूर और उनकी पत्नी बिंदु और तीन बेटियों समेत उनके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर रिश्वत लेने के लिए 20 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई थीं’. उन्होंने बताया कि रिश्वत में लिए गए पैसे का इस्तेमाल प्रॉपर्टी में निवेश करने में किया गया. कहा जा रहा है कि फर्जी कंपनियों के जरिए उन कॉरपोरेट कंपनियों से रिश्वत लिए गए जिनको बैंक से कर्ज दिया गया था.
लोन के बदले रिश्वत
ईडी ने शनिवार को कपूर की तीन बेटियों के मुंबई और दिल्ली स्थित आवासों की तलाशी ली थी. ईडी को शक है कि कपूर और डूइट अर्बन वेंचर्स की निदेशक उनकी दो बेटियों ने कथित तौर पर डीएचएफएल से रिश्वत ली थी. कहा जा रहा है कि 4,450 करोड़ रुपये डीएचएलएल द्वारा 80 फर्जी कंपनियों के जरिए की गई. इन फर्जी कंपनियों में डूइट अर्बन वेंचर्स भी शामिल हैं.