ये डॉक्टर गर्भवती महिलाओं से इस तरह की डिमांड करता है आप सोच भी नहीं सकते
दरअसल बात ये है कि आमतौर पर जहां डिलीवरी के वक्त औरतो को सांस लेने और चलने-फिरने तक में तकलीफ होती है वहीं ये डाक्टर औरतों से डांस करवाता है.. वो भी पूरे स्टेप्स के साथ । जी हां, आपको ये बात शायद मजाक लग सकती है लेकिन ये डॉक्टर इसे मजाक के तौर पर नहीं बल्कि अपने स्पेशल ट्रिक के रूप में आजमाता है और इस डाक्टर की ये ट्रिक आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर गर्भवती महिला को डॉक्टर के संग नाचते हुएं ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे।
महिलाओं के लिए पूरे गर्भावस्था का सबसे कठिन समय होता है लेबर का समय। क्योंकि, इस समय महिलाओं को प्रसव दर्द से गुजरना पड़ता है। हालाँकि, हर महिला में प्रसव पीड़ा अलग-अलग तरह से होता है, कुछ महिलाओं को इस दर्द का सामना बहुत लम्बे समय तक करना पड़ता है तो किसी को बहुत कम समय के लिए। लेकिन, इस दर्द से हर महिलाओं को गुजरना पड़ता है उस वक्त वो बच्चे के जन्म के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही होती है .. इसीलिए कहा जाता है मां बनना किसी औरत के लिए दूसरे जन्म जैसे होता है। ऐसे में प्रसव के लिए गर्भवती महिला के परिजनों के साथ चिकित्सक भी बेहद सजग रहते हैं और पूरी एहतियात के साथ प्रसव कराया जाता है लेकिन आज हम जिस डॉक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं वो डिलीवरी से पहले गर्भवती महिलाओं से वो कुछ करवाता है जिसके बारे में आमतौर पर सोचा भी नहीं जा सकता ।