विश्व की पसंदीदा सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप्प दुनियाभर में क्रैश
भारत में ही नहीं दुनिया भर में WhatsApp के क्रैश होने की खबरें आ रही हैं। भारत में दोपहर 1:35 के बाद से whatsapp काम नहीं कर रहा है। शुरुआती खबरों में इसके पीछे सर्वर डॉउन होने की बात कही जा रही है। अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, सऊदी अरब, फिलीपींस, जर्मनी, जैसे देशों में भी पिछले एक घंटे से काम नहीं कर रहा है।
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, भारत, इंडोनेशिया, रूस और मध्य एशिया समेत दुनिया भर के कई हिस्सों के यूज़र ने व्हाट्सऐप डाउन होने की शिकायत की है। सबसे ज़्यादाा प्रभावित यूरोप के यूज़र हैं। अब व्हाट्सऐप यूज़र ने मैसेजिंग सर्विस में हो रही समस्या की जानकारी ट्विटर पर दी है और #whatsappdown ट्रेंड कर रहा है।