विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ शुभारंभ
बरेली के जिला अस्पताल में कुपोषण पुनर्वास केंद्र में स्तन पान सप्ताह का शुभारम्भ एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता ने किया उन्होंने माताओं को अपने शिशुओं को स्वस्थ रखने के लिए स्तनपान जरूरी बताया.
उन्होंने कहा माँ को कम से कम 6 माह तक अपना दूध पिलाना जरूरी है इससे बच्चा निरोग रहता है इस अवसर पर डॉक्टर सौरभ शर्मा ,डायटिशियन रोज़ी ज़ैदी,और सिस्टर डैजी और स्टाफ उपस्थित रहा.