सोशल मीडिया सेल के कार्यों में गुणात्मक सुधार के लिए पीलीभीत में आयोजित की गई कार्यशाला
पीलीभीत (हर्ष सहानी) : पुलिस सोशल मीडिया का सदुपयोग कर जनता की सेवा कर मित्र पुलिस के रूप में कार्य करेगी । इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज के सभी जनपदों के सोशल मीडिया सेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आज पीलीभीत पुलिस लाइंस में आयोजित की गई ।
जनता की समस्याओ के निस्तारण को सर्वोच प्राथमिकता देने के साथ ही साथ जागरूकता के संदेश देने के लिए भी सोशल मीडिया के सदुपयोग करने के निर्देश एवं टिप्स दिए गए ।
पुलिस विभाग की सोशल मीडिया पर उपस्थिति काफी वर्षों से है और यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है । सोशल मीडिया सेल के कार्यों में और गुणात्मक सुधार के लिए सोशल मीडिया के एक्सपर्ट की मदद से कार्यशाला आयोजित कर जरूरी टिप्स दिए गए ।
रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ने प्रत्येक जिले में एक राज-पत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने को कहा है।
आई0 जी0 ने निर्देश दिया है कि रोजाना जिला पुलिस प्रमुख सोशल मीडिया सेल को दिशा निर्देश दें एवं उनके कार्यों की समीक्षा करे । इसके लिए विभिन संस्थानों के मीडिया सेल एवं मीडिया संस्थानों के प्रबंधन की तर्ज पर कार्य करने की नसीहत दी गई । दूसरों की गुड प्रकटीसेस को अपनाने कर अपने कार्य को और बेहतर किया जा सकता है।
दिल्ली के टी० ह्वाइ० सी० सी० (TYCC) ग्रुप की संस्थापक और राष्टीय स्तर की एक्सपर्ट गीता सिंह के द्वारा ज़ूम एप पर सभी को सोशल मीडिया प्रबंधन की अहम जानकारियाँ दी गई और सभी कर्मियों के सवालों के जवाब दिए गए ।
गीता सिंह के द्वारा कंटेन्ट क्रीऐशन, सोशल मीडिया पर ऐक्टिव और सकारात्मक उपस्थिति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा सोशल मीडिया सेलों को भौतिक और साइबर वर्ल्ड में माइंडफूलनेस के संबंध में बताया गया । जनता की समस्याओ के निस्तारण को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाए ।
सोशल मीडिया का उपयोग जनता में जागरूकता फैलाने के लिए करे और पुलिस के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को जनता तक पहुचाने के लिए किया जाए । सोशल मीडिया पर रेस्पॉन्स टाइम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बाल दिया गया। सोशल मीडिया पर नकारात्मक और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए और आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाए ।
कोट-
जनता की सेवा सभी पुलिस कर्मियों का पुनीत कर्तव्य है । इस कार्य में सोशल मीडिया के सदुपयोग के लिए कार्यशाला आयोजित कर सभी के द्वारा मंथन किया गया । जनता की समस्याओं का सहानूभूतिपूर्वक निराकरण करायें जाने, सोशल मीडिया का उपयोग जनता में जागरूकता फैलाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए किया जाए । इसके लिए सभी पुलिस कप्तानों और जनपदीय सोशल मीडिया सेलों को समुचित निर्देश दिए गए हैं । – रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली।
हाईलाईटर्स
• चार घंटे चली कार्यशाला । सभी कर्मियों को टिप्स देने के साथ साथ उनकी समस्याए भी सुन निराकरण कराया पुलिस महानिरीक्षक बरेली ने ।
• दिल्ली के सोशल मीडिया एक्सपर्ट जुड़े विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ।
• सोशल मीडिया प्रबंधन के आधुनिकतम बिन्दुओ से वाकिफ हुए पुलिसकर्मी ।
• परफॉरमेंस मेट्रिक्स के संबंध में बताया गया की कैसे सोशल मीडिया सेल अपने प्रदर्शन को स्वयं आँके ।
• राजपत्रित अधिकारी होगा नोडल अधिकारी ।
• कप्तान स्वयं करे निकट पर्यवेक्षण एवं समय समय पर सुधार हेतु दे जरूरी निर्देश ।