आल इंडिया डीजल एक्सपर्ट्स एसोसिएशन के तत्त्वाधान में हुई कार्यशाला देश भरके डीजल मैकेनिकों ने लिया भाग
आल इंडिया डीजल एक्सपर्ट्स एसोसिएशन के तत्त्वाधान में हुई कार्यशाला देश भरके डीजल मैकेनिकों ने लिया भाग ।बरेली।डीजल की गाड़ियों में नई टेक्नोलॉजी की क्रांति आने वाली है मैकेनिकों के रोज़गार को सुरक्षित करने और नई टेक्नॉलॉजी से अपडेट करने के लिये एसोसिएशन ने होटल डिप्लोमेट मैं एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया,
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हशमत आलम,आबिद अहमद ने मैकेनिकों को बताया कि डीजल वाहनों में भारत 4 की टेक्नोलॉजी चल रही हैं और वर्ष 2020 में भारत 6 की टेक्नोलॉजी आ रही है ऐसे में डीजल मेकैनिक अपने आपको अपडेट नही करवा पायेगा इस परिस्थिति से निबटने के लिये एसोसिएशन असंगठित मकैनिको को अपडेट करेगा और प्रशिक्षण देगा आज देश के अनेक भाग से आये मैकेनिकों ने हिस्सा लिया आबिद अहमद,इक़बाल परवेज़, रिज़वान शाह,इक़बाल हुसैन,और बरेली के संयोजक अज़ीम मिर्ज़ा उपस्थित रहे।
इनलोगों ने बरेली समेत अनेक स्थानों से आये डीजल मैकेनिकों को डीजल इंजन की नवीन टेक्नोलॉजी के बारे में बताया और उनसे काम में आरही दुश्वारियों के बारे में में चर्चा की।
बाईट 1 आबिद हुसैन।
बाईट 2 जलीस अहमद मेकेनिक।
बाईट 3 फलक वारसी कार्यकृम सहायक।