चारों रेपिष्ठो को एनकाउंटर की खुशी में वुमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने बाटी मिठाई
बरेली वुमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी रजि0 उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य व जिला अध्यक्ष कु0 नेहा सागर,जिला सचिब संगीता सक्सेना के नेतृत्त्व में आज बरेली के कम्पमी गार्डन के राष्ट्रीय ध्वज के नीचे डॉ0 प्रियंका रेड्डी के हत्त्यारों को आज वहां की पुलिस ने चारों रेपिष्ठो को सड़क पर गोलियों से भून दिया गया।
आज संगठन की कार्यकर्ताओं ने रेपिष्ठो के मारे जाने की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। और प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य ने उस घटना को लेकर पूरे देश की राज्य सरकारों से मांग की वो भी तेलंगाना सरकार की तरह अन्य राज्यो की सरकारों को भी रेपिष्ठो को इससे भी कठोर सजा देने के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य ने कहा कि देश की सरकारों को भी ऐसे ही कड़े कदम उठाना चाहिए। ताकि देश की आधी आबादी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।
जिलाध्यक्ष नेहा सागर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भी उन्नाव घटना के दोषियों को इसी तरह और रेपिष्ठो को गोली से मारने का आदेश दे देना चाहिए। ताकि उत्तर प्रदेश की बेटियाँ अपने आपको सेफ महसूस कर सके।