बरेली साहू राम स्वरूप महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा महिला उत्पीड़न अपराध हेल्पलाइन नम्बर 1090 के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक रैली का आयोजन किया गया
रैली का शुभारंभ साहू राम स्वरूप महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा मेहरोत्रा द्वारा किया गया रैली साहू रामस्वरूप महाविद्यालय से शुरू होकर पुलिस चौकी सिविल लाइंस तक पहुच कर समाप्त हुई इसमें छात्राओं ने महिला अपराध हो तो डायल करें 1090 के बारे में जोर-शोर से नारे लगाए रैली में 97 छात्राओं ने सहभागिता की रैली का निर्देशन गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अभिलाषा गौड़ सारस्वत तथा डॉक्टर गीता चावला ने किया शल नेहा गुप्ता , गोमती वर्मा , कुमारी ज्योत्सना शर्मा , कुमारी पल्लवी पाठक का सहयोग रहा ।