गंगापुर में रहने वाली महिलाओं ने गंदे पानी को लेकर नगर आयुक्त बरेली से की शिकायत !
गंगापुर रहने वाली महिलाओं ने नगर निगम में गंदे पानी को लेकर नगर आयुक्त बरेली से की शिकायत !
प्रार्थिनी मोहल्ला गंगापुर मोर बिल्डिंग के सामने शिव मंदिर के पास रहती है जो शिव मंदिर के पास काफी गंदगी कीचड़ पड़ी रहती है तथा सड़क भी उखड़ गई है जिससे प्रार्थना तथा समस्त लोगों के बच्चे स्कूल जाते समय गिर जाते हैं तथा छोटे लग जाती हैं और गंदगी के कारण समस्त लोगों में बीमारी भी फैल रही है तथा गंदगी की वजह से आए दिन चोटे लगती है और पीने का पानी की समस्या बनी रहती है गंगापुर मोड भिंडी के सामने शिव मंदिर के पास गंदगी कीचड़ की सफाई तथा सड़क का निर्माण कराने की कृपया करें