एन्टी रोमियो टीमो द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला/बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी
बरेली : उत्तर प्रदेश में लगातार बेटियों के हो रहे अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश अनुसार महिलाओं के लिए सभी जनपदों के पुलिस थाने में महिला हेल्पलाइन के साथ महिला हेल्पडेस्क भी शुरू किया गया ताकि सभी महिलाएं सुरक्षित महसूस करते हुए अपनी बात को कह सकें।
हाल ही में दिल्ली में देश की बेटी और महिला पुलिसकर्मी के साथ बर्बरता करते हुए मार दिया गया जिसके बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने एंटी रोमियो टिम को एक्टिव किया यह टिम सभी विद्यालयों के साथ अन्य स्थानों में जाकर देश की बेटियों को जानकारी दे रही है।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में एन्टी रोमियो टीमो द्वारा मिशन_शक्ति के अन्तर्गत मोहल्लों/बाज़ारों में भ्रमण कर महिला/बालिकाओं को उनके अधिकारों,वूमैन पावर लाइन 1090,यूपी 112,महिला हेल्प लाइन 181 आदि की जानकारी दी गई ।
मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट