Bareilly-दुबई में नोकरी दिलाने के नाम पर महिलाओ ने की ठगी
बरेली थाना प्रेमनगर के ब्रह्ममपुरा निवासी युवक को दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर दी गई।
आरोपित ने उन्हें झांसा दिया गया कि दुबई में उसे आफिस में 45 हजार की नौकरी लगवाई जाएगी । जिसके बाद ठग ने रकम लेने के बाद युवक को दुबई भी भेज दिया लेकिन लेबर 15 हजार मजदूरी की नौकरी पर लगवा दी ।युवक दुबई से बापस आ गया युवक ने पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई की मांग की मामले के अनुसार, फैसल खां पुत्र साजिद हुसैन की मां नगमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात मुन्नी से हुई मुन्नी ने उसके पुत्र को दुबई में नौकरी लगवाने की बात कही जिसके बाद मुन्नी ने नगमा को मुरादाबाद के एजेंट नजमा पत्नी हैदर मुलाकात करवाई मुन्नी व एजेंट नाज़मा बेगम ने युवक को नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 60 हज़ार की मांग की। जिसके बाद युवक की मां ने एजेंट को एक लाख रुपए दे दिए। वहीं युवक को दुबई फ्लाइट से भेज दिया और उसके बाद उसे लेबर में मजदूरी कराने के लिए लगा दिया गया। जिसके बाद युवक की मां को ठगी का अहसास हुआ इसके बाद उन्होंने मुन्नी व एजेंट से रकम वापस मांगी तो उसने देने से इंकार कर दिया। दवाब देने पर जान से मारने की धमकी देने लगी जिसके बाद पीड़ित की मां ने क्षेत्राधिकारी से इसकी शिकायत की है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !