बरेली थाना देवरनिया के गांव बिचपुरी निवासी 55 बर्षीय मुन्नी देवी पत्नी प्रेम चंद ने घर के कुछ दूरी पर तालाब किनारे उपले थोप रही थी ।
उसी दौरान कांता प्रसाद छेदा लाल आए उन्होंने मुन्नी देवी के थोपे हुए उपले उठाकर तालाब में फेंक दिए मुन्नी देवी ने जब विरोध किया तभी कांता प्रसाद छेदा लाल उसके भतीजे ने डंडों से मुन्नी देवी पर हमला कर दिया जब मुन्नी देवी की लड़के की बहू रेखा देवी बचाने आई उन पर भी डंडो से हमला कर दिया जिससे दोनों सास बहू घायल हो गई । थाना देवरनिया में शिकायत की पुलिस ने उपचार को देवरनिया सीएचसी में भेजा बहा से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया । मुन्नी देवी जिला अस्पताल में भर्ती है उपचार चल रहा है