अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों तथा कालेजों में महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरूक किया गया
बरेली (अशोक गुप्ता, सत्येंद्र प्रताप सिंह )- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रतिदिन थीम के अनुसार कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिसके क्रम में आज थीम हेल्थ वॉच कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्यालयों/कालेजों/विश्वविद्यालयों/आंगनवाड़ी/महिला शरणालय/बालिका गृहों/संरक्षण गृहों आदि महिलाओं के साथ मेल एंगेजमेन्ट पुरुषों की सहभागिता से एनीमिया, कैंसर और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषयों पर महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरूक किया गया।
उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग से सुश्री सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र ने आर्य पुत्री कन्या इन्टर कालेज में हेल्थ वॉच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें श्रीमती डा0 मीना सोंधी, सुश्री रीना स्टाफ नर्स वन स्टाप सेंटर, विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बालिकाओं को एनीमिया, और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, कैंसर, मुख्य रूप से सर्वाइकल और स्तन कैंसर, योग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई
एवं बालिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह की विभिन्न गतिविधियां जैसे- ब्रेक द बायस, वूमेन ऑफ टूमोरो, अनंता मेगा इवेंट, गो पर्पल, हेल्थ वॉच आदि कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया
साथ ही श्रीमती रिंकी सैनी जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र तथा श्रीमती सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सुभाष नगर में हेल्थ वॉच कार्यक्रम का आयोजन कर बालिकाओं को एनीमिया और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, कैंसर, सर्वाइकल और स्तन कैंसर आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई।