महिला बिकलांग थी, पति को नही थी पसन्द, फाँसी लगाकर मौत
बरेली के थाना केन्ट के गांव उमरिया में पत्नी रुखसार एक हाथ से बिकलांग थी ससुराल बाले उसे ताने देते और दो लाख रुपये की मांग करते रुखसार के मैके बाले मांग पूरी नही कर सके तो ससुराल बालो ने फांसी लगा कर मार दिया रुखसार की माँ ने लगाया आरोप रुखसार का पति अयुम ,जेठ शमीम ,अमीन देवर याकूब जिठानी शवाना और तबस्सुम पर रुखसार के मैके बालो ने थाना कैंट में दी तहरीर।