विधानसभा के गेट सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
लखनऊ।विधान भवन के गेट नंबर 5 के सामने महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को बचा लिया। सुल्तानपुर भवानीपुर की रहने वाली महिला बुधवार सुबह विधान सभा के गेट नंबर पांच पर पहुंची और खुद को जलाने कोशिश की। लेकिन वहां पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।
मामला बुधवार दोपहर करीब 12 बजे का है। पीड़ित महिला दो लीटर ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानसभा के गेट नंबर पांच के सामने पहुंच गई, जहां उसने यह पदार्थ अपने ऊपर डाल कर खुद को आग लगाने की कोशिश, लेकिन पास खड़े पुलिसकर्मियों ने तत्काल पहुंच उसे ऐसा करने से रोक लिया। सुलतानपुर के भवानीपुर गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसने दुष्कर्म की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। आरोपित पकड़ा भी गया था लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत छोड़ दिया था। इससे क्षुब्ध होकर महिला ने बापू भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसने सुल्तानपुर जिले में अपने साथ हुये कथित बलात्कार की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठाकुर ने आगे बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और सुल्तानपुर पुलिस को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। महिला सुरक्षित है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं इससे पहले हरदोई के पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। तीन महिलाओं और दो पुरुषों ने यहां खुद को जलाने की कोशिश की। मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !