महिला से होती है छेड़छाड़ पुलिस शांत
बरेली के थाना सुभासनगर गांव वेहटी देह जागीर पहले से बदनाम है कच्ची शराब को लेकर अब कच्ची शराब बेचने बाला मनोज महिला से करता हे छेड़छाड़ महिला ने विरोध किया तो जान से मारने की देता है धमकी महिला खेत पर जाती है मनोज महिला को रास्ते में और खेत पर छेड़ता है कई बार थाने में शिकायत की पुलिस ने कोई कार्य वाई नहीं की महिला ने बताया मनोज मुर्गी फार्म है वही पर कच्ची शराब बेचता है उसी रास्ते से मुझे जाना होता है में जब निकलती हु उधर से मुझे छेड़ता है महिला आज फिर एसएसपी ऑफिस पहुंची.