कम दहेज को लेकर महिला का ससुराल में उत्पीड़न किया जा रहा
बरेली। जहां सरकार लगातार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है एवं जगह-जगह विभिन्न प्रकार से अभियान चलाए जा रहे हैं वही थाना भुता के ग्राम ककरा में रहने वाली पूनम पत्नी संतोष पुत्री रामस्वरूप ने आपबीती बताते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है
उसने बताया कि 18 फरवरी 2020 में उसका विवाह थाना कुलड़िया के रहने वाले संतोष के साथ हुआ था माता पिता ने विवाह में लगभग ₹700000 खर्च किया था परंतु ससुराल वाले काम दहेज के चलते बिरादरी में बदनामी की बात कह रहे थे आए दिन कम दहेज को लेकर उत्पीड़न किया जा रहा था इसी बीच पूनम ने 19 जून 2021 में एक पुत्री को जन्म दिया पूनम ने आरोप लगाया है कि पुत्री पैदा होने की वजह से उक्त ससुराल वाले उसका चेहरा तक देखने अस्पताल नहीं आए उल्टा ताने दे रहे थे कि एक तो दहेज कम लाई है और पुत्री को जन्म दे दिया है पीड़ित ने बताया कि 8 जुलाई 2021 को ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे एवं पुत्री को घर से निकाल दिया महिला ने उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !