बरेली महिला ने लगाई फाँसी, हत्या की रिपोर्ट दर्ज
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी कॉलोनी में मकान नंबर सी 26 में रहने वाले गोपाल कश्यप जो कि प्राइवेट बीमा कंपनी में एजेंट है एवं अखबार में होकर भी हैं इनकी शादी मीरा के पेठ प्रतिभा उर्फ नेहा से हुई थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके बहनोई ने बताया एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती पिता को देखने जाने पर पाबंदी लगाना निजी बैंक कर्मी को महंगा पड़ गया गुस्से में पत्नी ने ससुराल में ही फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली महिला की 2 साल पहले ही शादी हुई है और एक बेटी है पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया कि नेहा की उम्र 25 वर्ष थी इनकी एक छोटी बच्ची भी है बताया जाता है कि इनके घर अक्सर झगड़ा हुआ करता था रात में भी झगड़ा हुआ था सास भी बहुत तंग करती झगड़ा भी करती थी नेहा कश्यप बहुत टेंशन में रहती थी सास के ताने उन्हें बर्दाश्त नहीं हुए जिसके कारण नेहा कश्यप ने फांसी लगा ली प्रेमनगर थाना पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया पति और सास को हिरासत में ले लिया.