हरदोई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत
कछौना(हरदोई): मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि मतुआ-समसपुर की हाई टेंशन लाइन अत्यंत जर्जर स्थिति में हो गई है जिसके कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। जर्जर लाइन के दुरुस्तीकरण के लिए कई बार विभाग को अवगत कराने के पश्चात भी विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जिसकी वजह से महिला जर्जर विद्युत हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !