महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, 3 के खिलाफ मुक़दमा दर्ज दो गिरफ्तार
बरेली। थाना इज़्ज़तनगर के कुम्हरा गांव की एक महिला ने गांव के ही तीन व्यक्तियों द्वारा बलात्कार किये जाने और पिटाई किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला का आरोप है कि 7 नवम्बर की रात 8 बजे वह डेलापीर से काम करके घर वापस आरही थी कि खजुरिया घाट के पास गांव के ही तीन लड़के रोहित पुत्र राम बहादुर, अरविंद पुत्र नरेश,सोनू पुत्र ऋषिपाल मिले इनलोगों ने महिला को मोटर साइकिल पर बैठाया और जंगल मे ले गए औऱ बारी बारी से दुष्कर्म किया और मारपीट कर जंगल मे छोड़कर भाग गए।थाना इज़्ज़तनगर पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है पुलिस अभियुक्तों को तलाश कर रही थी आज दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एक फरार है