बारादरी इंस्पेक्टर बरेली की सूझबूझ से 5 साल की खोई आराध्या मिश्रा को मिलाया उसके परिवार से
स्टोरी—- अभिषेक मिश्रा जो कि रोडवेज में संविदा पर कार्यरत है इनकी 5 साल की पुत्री आराध्य मिश्रा सुबह कहीं रास्ता भटक कर घर से कहीं चली गई थी
काफी समय आराध्या की खोजबीन करने के बाद जब परिवार को सफलता नहीं मिली तो घर वालों ने थाना बारादरी को इसकी सूचना दी और सूचना पाते ही बारादरी इंस्पेक्टर ने इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अपनी फोर्स चीता मोबाइल और बाकी फोर्स को आराध्य मिश्रा को ढूंढने पर लगा दिया
और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया जिसमें आराध्य मिश्रा पुत्री अभिषेक मिश्रा कि कुछ फुटेज जाते हुए नजर आए इस पर बारादरी इंस्पेक्टर ने अपनी पूरी सूझबूझ के साथ उसको फॉलो करते हुए आराध्य मिश्रा को ढूंढ निकाला बारादरी इंस्पेक्टर ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए यह एक सराहनीय कार्य किया और छोटी बच्ची 5 साल की आराध्य मिश्रा पुत्री अभिषेक मिश्रा को उसके परिवार से मिलाया
बरेली से सीनियर संवाददाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट