पूर्ण राज्य की मांग के साथ पटपड़गंज में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जलाया भाजपा का 2014 का घोषणापत्र
*पूर्णराज्य के मुद्दे पर बीजेपी ने दिल्ली से धोखा किया है – मनीष सिसोदिया*
*दिल्ली को आधा राज्य भी नहीं रहने दिया मोदी जी ने – मनीष सिसोदिया*
*पूर्णराज्य के सपने को पूरा करने के लिए इसबार दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को वोट करेगी -मनीष सिसोदिया*
पूर्णराज्य आंदोलन के पहले चरण में आज पटपड़गंज विधानसभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2014 के बीजेपी के घोषणपत्र को जलाया। यह एक प्रतीकात्मक लड़ाई का आगाज़ है जो दिल्ली के पूर्णराज्य बनाने के बाद ही खत्म होगा। ‘दिल्ली का सम्मान अधूरा, पूर्ण राज्य से होगा पूरा’ के नारों के साथ भारी जनसँख्या के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा भी की|
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता को धोखा देने के लिए जनता से उन्हें सबक सिखाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि दिल्ली के पूर्णराज्य राज्य होने पर यहाँ नौकरियों में, शिक्षा हेतु विश्वविद्यालय में प्रवेश में, महिलाओं की सुरक्षा में , कानून-व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव संभव है। इसके लिए जरूरी है कि इसबार जनता पूर्णराज्य के मुद्दे पर वोट करे
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में वोट मांगते समय मोदी जी अपने घोषणा पत्र में सबसे ऊपर पूर्णराज्य का वादा लिखा था। पिछले 5 साल में मोदी जी ने केवल उस वादे को भूल गए बल्कि कदम-कदम पर दिल्ली की चुनी हुई सरकार को परेशान करने का काम किया है। सीबीआई, ed, आयकर विभाग, दिल्ली पुलिस समेत केंद्र की सारी एजेंसी हमारे पीछे लगा दी। इसलिए दिल्ली इसबार उस अधूरे सपने को पूरा करने के लिए, पूर्णराज्य के लिए वोट करेगी.