PM मोदी के साथ जवानों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे, चीन को लगी मिर्ची |
PM मोदी के साथ जवानों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे, चीन को लगी मिर्ची |
लेह लद्दाख में एलएसी पर चीन से जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी के इस अचानक दौरे से हर कोई हैरान रह गया। पीएम मोदी को अपने सामने पाकर सैनिकों का जोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर उत्साहित जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। जवानों के जोशीले नारों ने यहां की ठंडी हवाओं में गर्माहट भर दिया।चीन को लगी मिर्ची
प्रधानमंत्री मोदी का लेह दौरा चीन को कड़ा संदेश दे रहा है। यही कारण है कि अब चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान दिया गया है कि सीमा पर कोई भी पक्ष ऐसा कोई काम न करे, जिससे माहौल खराब हो। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सैन्य अधिकारी बातचीत से हल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे सीमा पर चल रहा तनाव और ज्यादा बढ़े।पीएम मोदी का चीन को कड़ा संदेश
अपने इस दौरे पर पीएम मोदी ने चीन को सख्त संदेश दिया कि वह चीनी इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट संदेश दे दिया है कि चीन की इंच-इंच बढ़ने की कुटिल चाल साउथ चाइना सी में चल सकती है लेकिन भारत के साथ उसकी दाल नहीं गलने वाली है। भारत चीन को पीछे धकलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।सुबह साढ़ें 9 बजे लेह पहुंचे है पीएम
पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हिंसक झड़प के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ शुक्रवार को लेह पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि मोदी सुबह करीब साढ़े 9 बजे लेह पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने निमू में एक अग्रिम स्थल पर थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के कर्मियों से बात की। सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ