34.75 करोड़ रुपए की कमाई के साथ संजू’ ने पहले दिन हासिल की बहुत बड़ी जीत
मुंबई – रणबीर कपूर अभिनेता फिल्म ‘संजू’ ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। संजय दत्त के जीवन पर बनी इस फिल्म का निर्माण विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर किया है।
निर्माताओं के मुताबिक, यह वर्ष 2018 की पहली फिल्म है जिसने रिलीज के पहले ही दिन इतनी कमाई की है और ‘बाहुबली’ के बाद अब तक की ऐसी दूसरी फिल्म है जिसने गैर अवकाश के दिन रिलीज के बाद इतनी कमाई की है।
वर्ष 2007 में ‘सांवरिया’ से करियर की शुरूआत करने वाले रणबीर की किसी भी अन्य फिल्म के मुकाबले इस फिल्म की पहले दिन की कमाई सर्वाधिक है। संजू में विक्की कौश, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, परेश रावल और मनीषा कोईराला भी हैं।