ज़िले में आठवीं बार जीत कर श्रीमती सरोज यादव वार्ड 53 से प्रदेश में सर्वाधिक बार ज़िला पंचायत प्रतिनिधि होने का रिकॉर्ड बनाया
जिले में आठवीं बार जीत कर श्रीमती सरोज यादव वार्ड 53 से प्रदेश में सर्वाधिक बार जिला पंचायत प्रतिनिधि होने का रिकॉर्ड बनाया 3 बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं ,वार्ड 52 से गौरी यादव पुत्रवधु श्री महिपाल सिंह यादव 5000 वोटों से जीतकर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं,वहीं वार्ड 41 से लगातार दूसरी बार श्री महिपाल सिंह यादव जी की बेटी कंचन यादव पुत्रवधु श्री वीरपाल सिंह यादव पूर्व राज्यसभा सांसद अपने परिवार का वर्चस्व कायम करने में सफल रहीं ,
वार्ड 51 से सीमा यादव पत्नी स्व.सोनू यादव ब्लॉक प्रमुख फरीदपुर भी अपने राजनैतिक वर्चस्व को कायम कर लगातार दूसरी बार सदस्य बननें में कामयाब रहीं,वहीं फरीदपुर और ऑवला विधानसभा में मझगवां ब्लॉक से वार्ड 36 से श्री राजवीर सिंह यादव पार्टी के टिकट न देने पर भी चुनाव जीतकर अपनी जीत हासिल की,पार्टी समर्थित प्रत्याशी वार्ड 38 से श्री इंद्रपाल सागर विजयी हुए,वार्ड 37 से श्री चमन सिंह यादव विजयी हुए ,जिले में 7 सीटें जीतकर श्री महिपाल सिंह यादव पूर्व विधायक जी ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। जिले में 24 सीटें समाजवादी पार्टी की जीत चुकी हैं एवं मा. विधायक जी के समर्थक कई वार्ड से चुनाव जीते हैं,
इससे साफ दिखता नजर आ रहा है कि निश्चित रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अपना बनाने की ओर यह एक मजबूत बढ़त है।माना जा रहा है कि मा.विधायक जी के सम्पर्क में निर्दलीय व अन्य पार्टी के सदस्य भी हैं , इसलिए अध्यक्ष बनना श्रीमती सरोज यादव को आसान हो गया है ,,
बरेली से मुशाहिद रज़ा ख़ान की रिपोर्ट !