बदल जाएगा आपका Facebook अकांउट, जानें वजह…
सोशल मीडिया के इस दौर में अगर आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि आगामी 15 दिनों में आपका फेसबुक अकांउट बदल जाएगा। जी हां, इसमें कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा। डाटा लीक मामले में दुनियाभर में किरकिरी झेल रहे मार्क जुकरबर्ग जल्द ही फेसबुक में कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रहेे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 15 दिन में फेसबुक में कई बदलाव किए जाएंगे. साथ ही आने वाले वक्त में और भी बदलाव होंगे. कंपनी के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर एरिन एगन ने खुद इसका खुलासा किया है. एरिन के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग ने पिछले हफ्ते ही इसकी घोषणा की थी. नए बदलावों के बाद यूजर्स अपनी निजी जानकारी ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे।
यूजर के हाथ में होगी प्राइवेसी
एरिन के मुताबिक, नए बदलावों के बाद यूजर्स के पास अपनी निजी जानकारी पर ज्यादा नियंत्रण रखने का अधिकार होगा. इसके अलावा, फेसबुक पर प्राइवेसी सेटिंग्स और मेन्यू को भी आसान बनाया जाएगा. इससे यूजर्स आसानी से बदलाव कर सकेंगे।
प्राइवेसी सेटिंग्स में होंगे बदलाव
फेसबुक अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव कर रही है. नए प्राइवेसी सेटिंग्स के शॉर्टकट मेन्यू बनाए जा रहे हैं. इससे यूजर्स को अकाउंट और निजी जानकारी पर पहले के मुकाबले ज्यादा नियंत्रण रहेगा. इससे यूजर्स अपने शेयरिंग पोस्ट, डिलीट पोस्ट की भी समीक्षा कर सकेंगे. यूजर्स ने पिछले कुछ वक्त में अपने फेसबुक से जिन पोस्ट पर रिएक्ट किया होगा या फिर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी होंगी या फिर जो भी सर्च किया होगा. इन सबकी समीक्षा की जा सकेगी. इसके लिए भी अलग से ऑप्शन दिया जाएगा।
ऐप को लेनी होगी मंजूरी
अभी तक लोगों के पास ऐसे किसी भी ऐप को परमीशन देने की सुविधा थी जो ये जान लेते थे क्या आप किसी ईवेंट में जा रहे हैं या उसे होस्ट कर रहे हैं. इससे कैलेंडर पर फेसबुक ईवेंट्स एड करना आसान हो जाता था. लेकिन, फेसबुक ईवेंट्स में अन्य लोगों के आने की जानकारी भी होती है. इसलिए यह जरूरी हो गया है कि ऐसे ऐप समझदारी के साथ इस जानकारी को शेयर करें कि कौन कब कहां जा रहा है. अब से ऐसे ऐप को यह जानकारी दी जाएगी, जिन्हें खुद फेसबुक मंजूरी देगी।
फेसबुक की मंजूरी बाद होगी डिटेल्स शेयर
फेसबुक के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर माइक्रोसॉफ्ट स्क्रोफर के मुताबिक, ऐसे सभी ऐप्स की निगरानी अब और कड़ी कर रहे हैं, जिनमें लोग फेसबुक के माध्यम से लॉग इन करते हैं. ऐसी सभी ऐप को फेसबुक से अप्रूवल लेना होगा जो लाइक्स, फोटो, पोस्ट, वीडियो या ग्रुप की इनफॉर्मेशन लेने की रिक्सवेस्ट करते हैं।
विज्ञापनों पर होगा कंट्रोल
अभी तक आप लोगों को सर्च करने के लिए उनके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का यूज कर सकते थे. अब इस फीचर को हटा दिया गया है. अब हर तरह का विज्ञापन आपके फेसबुक पेज पर नहीं चलेगा. विज्ञापनों पर अब आपका कंट्रोल रहेगा।