बरेली विकास क्षेत्र भदपुरा के गांव में जंगली जानवर फसल को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते

जिला बरेली विकास क्षेत्र भदपुरा के गांव अम शाह, सुंदरी ,किशनपुर कुनिया ब आस-पास के गांव में जंगली जानवर ग्रामीणों का जीना दुश्वार किए हैं l

ग्रामीण मनोज कुमार, वीरपाल, होरीलाल आदि ने पत्रकार को बताया कि यहां करीब हजार बंदर और 40 – 50 गाय है, जो फसल को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते l अम शाह के प्रधान कृष्णपाल ब गांव के लोगों ने कहा कि कई बार तहसील पहुंचकर एसडीएम से शिकायत कर, समस्या का समाधान करने को कह चुके हैं पर , प्रशासन इतना कुछ हो जाने के बाद भी कुंभकरण की नींद सो रहा है l ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जंगली जानवरों को पकड़वाने की मांग की ताकि खराब होती फसलों को बचाया जा सके l सवाल है क्या ऐसे ही किसानों की फसल बर्बाद होती रहेगी ? समस्या का समाधान कब होगा ? क्या वन विभाग सिर्फ बैठने के लिए ही बनाया गया है l भदपुरा से हरिओम गंगवार की रिपोर्ट l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: