विधवा महिला ने लगाया ससुर जेठ पर अश्लील आरोप
बरेली के थाना इज़्ज़तनगर की 76 नार्थ सिटी एक्स्टेंशन कालोनी की रहने बाली महिला की शादी नवेद रहमान से हुई 22 अप्रैल 2017 को मार्ग दुर्घटना में मोके पर मौत हो गई महिला ससुराल में रहकर इददत की अवधि पूरी की, प्रार्थनी के ससुर और जेठ व्यवहार में एकदम परवर्तित हो गए दहेज़ का सारा सामान ससुर जेठ ने ले लिया और मेरे इकलौते पुत्र को अपने कब्जे में करना चाहते है जब में अपने कमरे में अस्त व्यस्त होती हु तो ससुर और जेठ बच्चे के बहाने से कमरे में घुस जाते है और मुझसे बतमीजी और अपशब्द बोलते है ससुर कहता है मेरी सेवा करो मालामाल कर दूंगा अपनी इज़्ज़त की डर से अपनी माँ के पास रह रही हु आज एसएसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत की.