विकेट पर लगी बॉल और गिल्ली का हुआ ये हाल !
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी कंफ्यूज़् हो जाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया है और पूछा है कि ये आउट है या नहीं. ये वीडियो इंग्लैंड के सेकंड डिवीज़न क्रिकेट का है. जिसमें गेंदबाज़ गेंद डालता है और बॉल गिल्ली पर लगती हुई निकल जाती है. गिल्ली हिलकर विकेट पर चढ़ जाती है. गिल्ली के न गिरने पर अंपायर नॉट आउट दे देता है. जिससे गेंदबाज़ झल्ला जाता है और बल्लेबाज़ खड़ा रहता है.
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे एक दोस्त ने मझसे ये वीडियो शेयर किया. ये बहुत असामान्य लग रहा है. अगर आप अंपायर होते तो आपका क्या डिसीज़न होता?’ इस वीडियो के 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ हो चुके हैं. 6 हज़ार से ज़्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने अपने रिएक्शंस दिए हैं.
एक यूज़र ने लिखा- ‘गिल्ली के ग्राउंड पर गिरने पर आउट दिया जाता है. यहां गिल्ली स्टम्प्स पर अटकी रही. ऐसे में ये नॉट आउट है.’ वहीं अन्य यूज़र ने लिखा- ‘क्रिकेट में ऐसा मामला पहली बार देखा है. गिल्ली पर गेंद लगी लेकिन गिरी नहीं, हिलकर स्टम्प्स के ऊपर चढ़ गई.’ एक ट्विटर यूज़र ने लिखा- ‘आज के ज़माने में क्रिकेट खेलना कितना मुश्किल हो गया है.’